किंगस्टन: भारत और वेस्टइंडीज के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के दूसरे टेस्ट मैच से पूर्व लाइव प्री शो के दौरान सर विवियन रिचडर्स बीमार हो गए.
रिचडर्स ब्रॉडकास्टर्स के साथ मैच से पहले विश्लेषण कर रहे थे. उन्होंने मैच से पूर्व शो के दौरान बेचैनी की शिकायत की थी.
मैदान पर स्ट्रेचर लाया गया लेकिन वह दो वालंटियर की मदद से बाहर चले गए. उनके स्वास्थ्य के बारे में आगे जानकारी अभी नहीं मिल सकी है.
INDvsWI : दूसरे टेस्ट मैच के दौरान विवियन रिचर्ड्स की तबीयत बिगड़ी, स्ट्रेचर पर गए बाहर - Viv Richards
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच से पहले प्री शो के दौरान महान पूर्व कैरेबियाई बल्लेबाज विव रिचर्ड्स की तबीयत खराब हो गई.
viv
वैस तो टीवी शो के दौरान रिर्चर्ड्स अच्छी स्थिति में नजर आ रहे थे लेकिन जमैका का मौसम व तापमान सभी के लिए झेल पाना मुश्किल होता है. अपने जमाने के इस लाजवाब क्रिकेटर के जल्द बेहतर होने की सभी कामना कर रहे हैं.
हाल ही में विव रिचर्ड्स ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ एक इंटरव्यू में हिस्सा लिया था जहां विराट ने रिचर्ड्स से कई सवाल पूछे और रिचर्ड्स ने भी खुलकर उनको जवाब दिया था.
Last Updated : Sep 28, 2019, 10:10 PM IST