एंटीगा :आज इंडियन क्रिकेट टीम विंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ अपना वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का भी आगाज करेगी. कहा जा रहा है कि एंटीगा टेस्ट जीतने के लिए टीम इंडिया फेवरेट्स है. इसी के साथ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि विराट कोहली किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरेंगे.
विराट कोहली और रवि शास्त्री को इस बात का फैसला लेना होगा कि वे एंटीगा में छह बल्लेबाज खिलाएंगे या फिर पांच बल्लेबाज और एक विकेटकीपर के साथ उतरेंगे.
छह बल्लेबाजों का मतलब ये हुआ कि उनको एक गेंदबाज कम खिलाना होगा, जो हो सकता है कि एक स्पिनर हो. साथ ही इस बात के बारे में भी सोचना होगा कि छठा बल्लेबाज कौन होगा- रोहित शर्मा या हनुमा विहारी?
एंटीगा टेस्ट : विहारी-कुलदीप की जगह इन दो अनुभवी खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं वीरू - विहारी-कुलदीप
गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम को विंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलना है. ऐसे में वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि वे कुलदीप यादव की जगह आर. अश्विन और हनुमा विहारी की जगह पर रोहित शर्मा को खेलते देखना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान का कोच बनने पर दिया माइक हेसन ने बड़ा बयान, पढ़ें ट्वीट
उन्होंने आगे कहा,"आखिरी सीरीज में नंबर-6 पर कौन उतरा था? नंबर चार पर विराट, पांच पर रहाणे और छह पर हनुमा विहारी क्योंकि वो गेंदबाजी भी कर सकते हैं. लेकिन अगर आप मुझसे पूंछे तो मैं रोहित शर्मा के बड़े स्कोर बनाने के कारण उनको टीम में लूंगा."
वहीं गेंदबाजों के बारे में उन्होंने कहा,"मैं टीम में बेस्ट स्पिनर को जगह दूंगा, मुझे लगता है कि कुलदीप से बेहतर स्पिनर अश्विन हैं. वो टेस्ट क्रिकेट में हरभजन का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं."