हैदराबाद :भारत के पूर्व दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग आज 42 वर्ष के हो गए हैं. सहवाग की जितनी तारीफ हो उतनी कम ही होगी. इस खास मौके पर वीरू को दुनियाभर से जन्मदिन की बधाई मिलीं. सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक ने उनको सोशल मीडिया के जरिए विश किया है.
सचिन ने लिखा- जो सिर्फ चौके और छक्के मारते हैं आज 42 साल के हो गए. इतना ही नहीं, इसको भी जोड़े तो 6 ही बन रहा है. तुम जियो हजारों साल और साल के दिन हो 50 हजार. जन्मदिन मुबारक वीरेंद्र सहवाग.
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने लिखा- हैप्पी बर्थडे वीरेंद्र सहवाग भाई. आपका दिन अच्छा हो.
यह भी पढ़ें- श्रीकांत ने धोनी से पूछा, आपने जाधव-चावला में क्या जुनून देखा
पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा- उस इंसान को जन्मदिन की बधाई जिसकी पॉजिविटी और सेल्फ बिलीफ हमेशा से एक रिमाइंडर रहा है और उन्होंने ये सिखाया है कि जिंदगी में चीजों को कैसी सिंपल रखनी चाहिए.
सहवाग ने अपने करियर में 104 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 8586 रन बनाए हैं. उनकी 49.34 की इकॉनोमी रही. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 23 सेंचुरी और 32 फिफ्टी बनाई. उन्होंने टेस्ट में सबसे तेजी से तिहरा शतक जड़ा था. उन्होंने टेस्ट में 278 गेंदों पर तिहरा शतक लगाया था. उन्होंने टेस्ट में दो ट्रिपल सेंचुरी बनाई थी.
उन्होंने साल 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में 319 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 42 चौके और पांच छक्के जड़े थे. उससे पहले साल 2004 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में तिहरा शतक जमाया था. वे इकलौते भारतीय हैं जिन्होंने टेस्ट में दो तिहरे शतक लगाए हैं.
सुरेश रैना ने कहा, "हैप्पी बर्थडे वीरू भाई. मेरे बड़े भाई, हमेशा मुझे प्रेरित किया है और जिंदगी में सही राह दिखाई है. आपको बेस्ट विश करता हूं. आपको दिन शानदार जाए पाजी."
यह भी पढ़ें- भारत के ये दो खिलाड़ी होंगे लंका प्रीमियर लीग का हिस्सा
हरभजन सिंह ने लिखा- ले हाथों में हाथ चल तू ओह साथी चल. हैप्पी बर्थडे भाई. खुश रहो तंदरुस्त रहो.
गौरतलब है कि सहवाग ने 251 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 8273 रन बनाए. उन्होंने 15 शतक और 38 फिफ्टी जड़ी हैं. उन्होंने अक्टूबर 2015 में क्रिकेट से सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया था.