हैदराबाद : पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. वजह ये है कि मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के मैच से पहले सहवाग ने ऐसा बयान दिया जो फैंस को बिलकुल पसंद नहीं आया. गौरतलब है कि ये मैच शारजाह में खेला गया था जिसमें मुंबई ने हैदराबाद को 34 रनों से हराया था.
वीरू ने हैदराबाद टीम का अपमान करते हुए बयान दिया और कहा कि उनको वॉकओवर दे देना चाहिए. सहवाग ने कहा, "मुझे लगता है कि हैदराबाद को वॉकओवर देना चाहिए, क्योंकि हमारी बैटिंग में दम नहीं है कि हम 200-250 रन बनाएं. हम तो 150 वाले खिलाड़ी हैं और मुंबई ने अगर पहली बैटिंग कर ली तो मुंबई बनाने वाली है 200 के ऊपर."
इस बयान के बाद फैंस काफी नाराज हुए और वीरू को ट्रोल करने लगे. कई फैंस ने वीरू के आईपीएल रिकॉर्ड पर सवाल खड़े कर दिए. किसी ने इस कमेंट को अपमानजनक कहा तो किसी ने इसको चीप कह दिया.