दिल्ली

delhi

सचिन-सहवाग की शानदार साझेदारी की बदौलत इंडिया लेजंडस ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से दी मात

By

Published : Mar 8, 2020, 12:03 AM IST

Updated : Mar 8, 2020, 12:09 AM IST

मुंबई में पूर्व क्रिकेटरों के बीच शनिवार को खेले गए मुकाबले में इंडिया की टीम ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया.

सचिन-सहवाग
सचिन-सहवाग

मुंबई: वीरेंद्र सहवाग की शानदार अर्धशतकीय पारी की मदद से इंडिया लेजंडस की टीम ने वेस्टइंडीज लेजंडस की टीम को रोड सेफटी वर्ल्ड सीरीज के पहले मुकाबले में हरा इस टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की.

मुंबई में पूर्व क्रिकेटरों के बीच शनिवार को खेले गए मुकाबले में इंडिया की टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज कर ली.

वेस्टइंडीज लेजंडस के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग की पारी

भारत को जीत के लिए निर्धारित 20 ओवरों में 151 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे भारत ने 10 गेंदे शेष रहते हुए हासिल कर लिया

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज लेजंडस ने शिवनारायण चंद्रपाल (61) की उम्दा पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 150 रन बनाए. चंद्रपाल ने अपनी 41 गेंदों की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए.

मैच के दौरान वीरेंद्र सहवाग

भारत की जीत में वीरेंद्र सहवाग के नाबाद 74 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.सचिन तेंदुलकर ने 39 गेंदों में 36 रन बनाए. मोहम्मद कैफ 17 रन बनाकर आउट हुए, तो वहीं मनप्रीत गोनी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. युवराज सिंह ने 7 गेंदों में नाबाद 10 रन बनाए. वेस्ट इंडीज की ओर से कार्ल हूपर ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किए. वहीं सुलेमान बेन के खाते में सिर्फ विकेट गया.

सचिन तेंदुलकर ने साल 2013 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही अपना आखिरी मैच खेला था. शनिवार को तेंदुलकर एक बार फिर से इसी मैदान पर खेल रहे थे. वहीं वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रायन लारा ने 2007 में वनडे मैच से संन्यास ले लिया था. ऐसे में दोनों बल्लेबाजों को एक बार फिर से मैदान पर देखना सपना साकार होने जैसा था.

Last Updated : Mar 8, 2020, 12:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details