हैदराबाद :वीरेंद्र सहवाग दुनिया के सबसे बड़े इंटरटेनर्स में से एक हैं. चाहे मैदान पर हो या मैदान के बाहर उन्होंने हमेशा अपने फैंस का मनोरंजन किया है. पूर्व भारतीय ओपनर अपनी दमदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, इस कारण दुनियाभर के लोग उनसे बेहद प्यार करते हैं.
यह भी पढ़ें- विश्व कप सुपर लीग में जिंबाब्वे के खिलाफ इस लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेंगे बाबर आजम
सहवाग की विस्फोटक बल्लेबाजी के बारे में तो सब जानते ही हैं लेकिन ये कोई नहीं जानता कि इस तरह की बल्लेबाजी करने के लिए वे खुद को किस तरह मोटिवेट करते हैं. अपने रिटायरमेंट के बाद उन्होंने खुलासा किया था कि वे बल्लेबाजी करते हुए हिंदी फिल्मों के गाने गाया करते थे.
हाल ही में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए अपने पसंदीदा गाने के बारे में बात करते हुए बताया कि वे कई गाने गाते थे लेकिन उनका पसंदीदा 'चला जाता हूं किसी की धुन में धड़कते दिल के तराने लिए' है.