नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथे टी-20 मैच में कमाल का आखिरी ओवर डाला जिसके बाद सुपरओवर खेला गया. सुपरोवर में कीवियों को पछाड़ कर भारत ने सीरीज में 4-0 से अजेय बढ़त बना ली है. ऐसे में इस सीरीज में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा अबतक न बन सके युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को शामिल न करने के बारे में पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम मैनेजमेंट पर अपनी नाराजगी जताई है.
पंत को मिला सहवाग का साथ, वीरू ने कहा- आपको लगता है ऋषभ मैच विनर है तो उसे खिलाते क्यों नहीं? - virender sehwag
वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में नहीं खिलाया जा रहा, ऐसे में वो रन कैसे बनाएंगे. अगर आपको लगता है कि ऋषभ पंत मैच विनर हैं तो आप उसे खिला क्यों नहीं रहे?
virender sehwag
दरअसल, सहवाग ने पंत के पक्ष में कहा,"ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में नहीं खिलाया जा रहा, ऐसे में वो रन कैसे बनाएंगे. यदि आप सचिन तेंदुलकर को भी बेंच पर बिठा देंगे तो वो भी रन नहीं बना सकते. यदि आपको लगता है कि ऋषभ पंत मैच विनर हैं तो आप उसे खिला क्यों नहीं रहे? क्योंकि वो नियमित नहीं हैं."
यह भी पढ़ें- शोएब अख्तर ने माना इस भारतीय गेंदबाज को विश्व का बेस्ट बॉलर!
सहवाग ने आगे कहा,"टीम मीटिंग में चर्चा होती थी कि रोहित शर्मा को मौका देना है जो नए बल्लेबाज हैं और इसी वजह से हमें रोटेशन पॉलिसी अपनानी है. अगर अब भी वैसा ही हो रहा है तो ये गलत बात है."Last Updated : Feb 28, 2020, 6:33 PM IST