दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वीरू से साथ दुती चंद और हिमा दास भी पहुंचीं KBC के सेट पर, बीग-बी ने शेयर की फोटो - बिग बी अमिताभ बच्चन

केबीसी का 11वां सीजन शुरू हो गया है. शो का एक खास एपिसोड शूट किया गया जिसमें वीरेंद्र सहवाग, दुति चंद और हिमा दास भी पहुंचे थे.

KBC

By

Published : Oct 24, 2019, 10:53 AM IST

मुंबई :कौन बनेगा करोड़पति देश का सबसे मशहूर क्विज शो है जिसे बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं. ये शो दर्शकों के मनोरंजक के साथ-साथ ज्ञान के लिए भी है. फिलहाल इसका सीजन 11 ऑन एयर हो रहा है. इस शो का एक खास एपिसोड शूट हुआ जिसका नाम उन्होंने कर्मवीर रखा है. इस खास एपिसोड में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और धाविका दुति चंद और हिमा दास भी पहुंची थीं.

केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन और वीरेंद्र सहवाग
इसकी तस्वीर अमिताभ बच्चन ने खुद अपने ट्विटर पर शेयर की थी. ये तस्वीरें केबीसी के सेट की है. उन्होंने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- संवर संवर के संवार दिया है, चेहरे के हर अंग को, अब छोड़ भी दो यारों खेल केबीसी को शुरू करने दो अब.

ABOUT THE AUTHOR

...view details