दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्या कोहली का नंबर 4 पर खेलने का फैसला सही था या गलत ? जानिए सेहवाग और कैफ की राय - shikhar dhawan

विराट कोहली के "टॉप-4" कॉम्बिनेशन को लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने रखी अपनी - अपनी राय.

Virender Sehwag
Virender Sehwag

By

Published : Jan 15, 2020, 8:48 AM IST

हैदराबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मैच मुम्बई के वानखेड़े मैदान में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकटों से हराकर सीरीज का आगाज जीत के साथ किया.

जिसके बाद कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने इस मैच में भारतीय टीम द्वारा की गई गलतीयों पर रोशनी डाली. वहीं, जो नया कॉम्बिनेशन टीम द्वारा अपनाया गया था उसपर भी वीरेंदर सेहवाग और मोहम्मद कैफ ने अपनी - अपनी राय रखी.

सोच में पड़े विराट कोहली
कैफ के मुताबिक, " जब कोहली को इस एक मैच में नंबर 4 पर खिलाने का फैसला लिया गया है तो मुझे लगता है कि वो इतनी जल्दी पलटना नहीं चाहिए. इतनी जल्दी फैसला बदलने से भरोसा कम होता है. खिलाड़ी के भी आत्मविश्वास पर चोट होती है और फैंस भी निराश होते हैं. तो मेरे ख्याल से कोई भी फैसला अगर लिया गया है (राहुल को नंबर 3 और कोहली को नंबर 4 पर खिलाने का) तो उसे इतनी जल्दी पलटना नहीं चाहिए क्योंकि जब भी इस तरह के बदलाव होते हैं तो टीम मैनेजमेंट आंकड़े निकालती है, चर्चा होती है, योजना बनाई जाती है. कोई भी फैसला यूं ही नहीं लिया जाता है तो ये बदलाव जब किया गया है तो आगे भी करें और इसी बदलाव के साथ मैच जीत कर दिखाए."

वहीं, सहवाग ने भी कैफ की बात को मानते हुए कहा, "मुझे लगता है कि कॉम्बिनेशन जो पहले मैच में था वहीं लेकर चलना चाहिए लेकिन विराट के आंकड़े बताते हैं कि जब उन्होंने (पिछले 4-5 मैचों में) नंबर 4 पर बल्लेबाजी की है तो वो 20 रन से ज्यादा नहीं बना पाए हैं. वहीं, ओपनिंग बल्लेबाजों में शिखर धवन ने भी रन बनाए हैं और राहुल ने भी रन बनाए हैं तो किसी को ड्रॉप तो नहीं किया जा सकता लेकिन अब जरूरी यहीं है कि जो रणनीति बनाई है उसी के साथ चले."

बता देंं कि पहले वनडे के दौरान टीम का कॉम्बिनेशन बदला गया था जिसमें रोहित और शिखर ओपनिंग जोड़ी में दिखे वहीं राहुल को तीसरे नंबर पर उतारा गया था जिसके बाद कप्तान कोहली तीसरे नंबर की जगह चौथे नंबर पर मैदान पर उतरे थे लेकिन ये बदलाव भारतीय टीम के लिए गलत साबित हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details