दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: विराट का तूफानी शतक, झारखंड की असम पर आसान जीत

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 प्रतियोगिता के ग्रुप बी के मुकाबले में झारखंड ने असम को 51 रन से हराकर तीन मैचों में अपनी पहली जीत दर्ज है. मैच में झारखंड के बल्लेबाज विराट सिंह नाबाद 103 रनों की पारी खेली.

विराट
विराट

By

Published : Jan 14, 2021, 9:22 PM IST

कोलकाता: विराट सिंह के 53 गेंदों पर 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से बनाए गए नाबाद 103 रन की मदद से झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 प्रतियोगिता के ग्रुप बी में गुरुवार को यहां असम को 51 रन से हराया.

विराट के अलावा सौरभ तिवारी ने 57, कुमार देवब्रत ने नाबाद 31 और कप्तान इशान किशन ने 24 रन का योगदान दिया जिससे झारखंड ने तीन विकेट पर 233 रन का विशाल स्कोर बनाया और इसके बाद असम को सात विकेट पर 182 रन ही बनाने दिए.

असम के लिए रियान पराग ने सर्वाधिक 67 रन जबकि पल्लवकुमार दास ने 46 रन बनाए लेकिन उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए. झारखंड के लिए मोनू कुमार ने 23 रन देकर तीन विकेट लिए.

विराट कोहली के साथ विराट सिंह

SL vs ENG : श्रीलंका 135 रन पर ढेर, शुरुआती झटकों से उबरा इंग्लैंड

झारखंड की यह तीन मैचों में पहली जीत है जबकि असम को दूसरी हार झेलनी पड़ी.

ग्रुप बी में तमिलनाडु ने ईडन गार्डन्स पर खेले गए मैच में ओडिशा को 29 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से हराकर अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की. इससे तमिलनाडु 12 अंक लेकर ग्रुप में शीर्ष पर बना हुआ है.

स्पिनर मुरूगन अश्विन की अगुवाई में तमिलनाडु के गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाज का फैसला करने वाले ओडिशा पर शुरू से ही शिकंजा कसे रखा और उसकी टीम को नौ विकेट पर 132 रन ही बनाने दिए. अश्विन ने 16 रन देकर तीन विकेट लिए.

तमिलनाडु ने नारायण जगदीशन (61) के अर्धशतक से 15.1 ओवर में दो विकेट पर 136 रन बनाकर अपना विजय अभियान जारी रखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details