दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC TEST RANKINGS : कोहली ने लगाई 'विराट' छलांग, नंबर वन बनने के करीब - ICC NEWS

ताजा जारी आईसीसी रैंकिंग्स में विराट कोहली ने 37 अंकों की छलांग लगाई है. कोहली अब 936 अंकों पर पहुंच गए हैं.

VIRAT

By

Published : Oct 14, 2019, 4:51 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 5:01 PM IST

दुबई : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पुणे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपनी नाबाद 254 रनों की रिकार्ड पारी की बदौलत आईसीसी की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में 37 अंकों की लम्बी छलांग लगाई है और वे ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ का नंबर वन का ताज छीनने की दहलीज तक पहुंच गए हैं.

विराट कोहली

विराट अपने दूसरे स्थान पर बरकरार हैं लेकिन नाबाद दोहरे शतक से वे 899 अंकों से 37 रेटिंग अंकों की छलांग लगाकर 936 अंकों पर पहुंच गए हैं.

विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दमदार प्रदर्शन के बाद अश्विन टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में 10वें स्थान पर आ गए थे. पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इस गेंदबाज ने फिर शानदार प्रदर्शन किया और अब तीन स्थान आगे बढ़ते हुए सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

आईसीसी का टवीट

ये भी पढ़े- राजीव शुक्ला का बड़ा बयान, सौरव गांगुली को चुना गया BCCI का प्रेसिडेंट

विराट और स्मिथ के बीच अब मात्र एक अंक का अंतर रह गया है और भारतीय कप्तान तीसरे टेस्ट मैच में नंबर वन का ताज छीन सकते हैं.

वे टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बनने से दो अंक पीछे रह गए हैं. विराट ने पुणे टेस्ट में नावाद 254 रन की पारी खेली जिससे वे फिर से 900 अंकों से ऊपर पहुंच गए हैं.

नबंर वन पर अभी भी ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्मिथ हैं जिनके खाते में 937 अंक हैं.

Last Updated : Oct 14, 2019, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details