दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'कोहली आदर्श 'रोल मॉडल' पर कप्तानी में अब भी सुधार की जरूरत' - AUS vs IND

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि विराट कोहली अपने साथियों के लिए आदर्श 'रोल मॉडल' हैं लेकिन उनकी कप्तानी में अब भी सुधार की गुंजाइश है.

former India batsman VVS Laxman
former India batsman VVS Laxman

By

Published : Dec 16, 2020, 6:31 PM IST

नई दिल्ली: वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि जहां तक अपने कार्य के प्रति समर्पण की बात है तो कोहली ने उदाहरण बनकर नेतृत्व किया है लेकिन वो क्षेत्ररक्षण सजाने में थोड़ा रक्षात्मक रहते हैं और इसके अलावा टीम में भी लगातार बदलाव करते रहते हैं.

लक्ष्मण ने एक स्पोर्ट्स कार्यक्रम में कहा, ''मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि जब वह मैदान पर होते हैं तो पूरी तरह खेल में डूब जाते हैं और उनके हाव भाव से भी इसका पता चलता है फिर चाहे वो बल्लेबाजी हो या क्षेत्ररक्षण. वो उदाहरण बनकर नेतृत्व करते हैं और इससे अन्य खिलाड़ियों पर भी बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.''

टीम इंडिया के खिलाड़ी

उन्होंने कहा, ''इससे उनके सभी साथी प्रेरित होते हैं और इसलिए वो कप्तान के तौर पर आदर्श 'रोल मॉडल' हैं. जहां तक कप्तानी की बात है तो उसमें अब भी कुछ सुधार की जरूरत है. मेरा मानना है कि विराट कोहली सुधार कर सकते हैं.''

लक्ष्मण ने कहा कि कोहली के कप्तान बनने के बाद लगातार प्रयोग किये गये हैं जिससे खिलाड़ियों में असुरक्षा की भावना पैदा होती है. कोहली ने 2014 में टेस्ट कप्तानी संभाली थी और 2017 से वह सीमित ओवरों की टीम के भी कप्तान है.

गुलाबी गेंद से टेस्ट खेलना लाल गेंद से खेलने के एकदम उल्टा : कोहली

उन्होंने कहा, ''कुछ अवसरों पर मुझे लगता है कि वह थोड़ा रक्षात्मक हो जाता है विशेषकर क्षेत्ररक्षण सजाने में.''

लक्ष्मण ने कहा, ''दूसरी चीज अंतिम एकादश में लगातार बदलाव करना है. अपने अनुभव से मैं कह सकता हूं कि कोई भी खिलाड़ी चाहे वह नया हो या अनुभवी वह स्थिरता, सुरक्षा चाहता है जिससे वह टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर ध्यान दे सके. इस क्षेत्र में विराट को निश्चित तौर पर सुधार करने की जरूरत है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details