नई दिल्ली: मौजूदा दौर के 'रन मशीन' विराट कोहली सिर्फ क्रिकेट के मैदान में ही नहीं, बिजनस के मामले में सुपरहिट हैं. बैटिंग और कप्तानी के तमाम रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले कोहली ने 'भारतीय सिलेब्रिटी ब्रैंड वैल्यू' के मामले में दिग्गज अभिनेताओं को भी पीछे छोड़ दिया है और लगातार तीसरे वर्ष नंबर वन पर हैं.
'सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यू' लिस्ट में लगातार तीसरी बार टॉप पर रहे विराट, इन बड़ी हस्तियों को छोड़ा पीछे - सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यू
विराट कोहली भारतीय सिलेब्रिटी ब्रैंड वैल्यू के मामले में एक बार फिर टॉप पर रहे हैं. कोहली लगातार तीसरे साल इस लिस्ट में पहले स्थान पर रहे हैं.
virat
भारतीय कप्तान इस समय टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर हैं. इस दौरे पर भारत ने कीवी टीम को टी20 सीरीज में 5-0 से मात दी है.
कोहली ने इस सीरीज में चार मैचों में 131.25 के स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए थे. पांचवें टी20 से उन्होंने आराम लिया था. उनकी जगह रोहित शर्मा ने टीम की कप्तानी की सभांली थी.
Last Updated : Feb 29, 2020, 9:29 AM IST