दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यू' लिस्ट में लगातार तीसरी बार टॉप पर रहे विराट, इन बड़ी हस्तियों को छोड़ा पीछे - सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यू

विराट कोहली भारतीय सिलेब्रिटी ब्रैंड वैल्यू के मामले में एक बार फिर टॉप पर रहे हैं. कोहली लगातार तीसरे साल इस लिस्ट में पहले स्थान पर रहे हैं.

virat
virat

By

Published : Feb 6, 2020, 11:43 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 9:29 AM IST

नई दिल्ली: मौजूदा दौर के 'रन मशीन' विराट कोहली सिर्फ क्रिकेट के मैदान में ही नहीं, बिजनस के मामले में सुपरहिट हैं. बैटिंग और कप्तानी के तमाम रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले कोहली ने 'भारतीय सिलेब्रिटी ब्रैंड वैल्यू' के मामले में दिग्गज अभिनेताओं को भी पीछे छोड़ दिया है और लगातार तीसरे वर्ष नंबर वन पर हैं.

विराट कोहली
अमेरिकी की ग्लोबल ऐडवाइजरी फर्म डफ ऐंड फेल्प्स की रिपोर्ट के अनुसार, विराट की ब्रैंड वैल्यू 237.5 मिलियन यूएस डॉलर (लगभग 1691 करोड़ रुपये) तक पहुंच गई.रोचक बात ये है कि लिमिटेड ओवर के उपकप्तान रोहित शर्मा (23 मिलियन डॉलर) से 10 गुना अधिक विराट की ब्रैंड वल्यू से है। सलमान-शाहरुख भी पिछड़े.
विराट कोहली
इस मामले में बॉलिवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार, ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, रणबीर सिंह, सलमान खान, शाहरुख खान जैसी लोकप्रिय हस्तियां विराट से पीछे हैं.क्रिकेटरों की बात करें तो टॉप की लिस्ट में क्रिकेट के गॉड कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर, पूर्व कप्तान एमएस धोनी, हिटमैन रोहित शर्मा भी शामिल हैं.
सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यू लिस्ट

ये भी पढ़े- राहुल के बल्लेबाजी क्रम से छेड़छाड़ पर नाखुश हैं गंभीर, विकेटकीपिंग के बारे में भी कही बड़ी बात!

भारतीय कप्तान इस समय टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर हैं. इस दौरे पर भारत ने कीवी टीम को टी20 सीरीज में 5-0 से मात दी है.

कोहली ने इस सीरीज में चार मैचों में 131.25 के स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए थे. पांचवें टी20 से उन्होंने आराम लिया था. उनकी जगह रोहित शर्मा ने टीम की कप्तानी की सभांली थी.

रोहित शर्मा
टी20 सीरीज के बाद वनडे में भारत फिलहाल 1-0 से पीछे है. पहले वनडे में भारतीय टीम को कीवी टीम के हाथों 4 विकेट हार का सामना किया. उस मैच में रॉस टेलर ने 109 रनों की शानदार पारी खेली.
Last Updated : Feb 29, 2020, 9:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details