दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Pink Ball Test: 32 रन बनाते ही कप्तान कोहली बड़ा रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम - ind vs ban

विराट कोहली कोलकाता टेस्ट में 32 रन बनाते ही बतौर कप्तान 5000 टेस्ट रन पूरे करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे.

VIRAT

By

Published : Nov 22, 2019, 1:18 PM IST

कोलकाता :भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक बड़ा कीर्तिमान हासिल कर सकते हैं. उनको ये रिकॉर्ड बनाने के लिए केवल 32 रनों की जरूरत है.

अगर विराट ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में अगर 32 रन बना लेते हैं तो वे बतौर कप्तान अपने 5000 टेस्ट क्रिकेट में रन पूरे करने वाले पहले भारतीय और पहले एशियाई क्रिकेटर बन जाएंगे.

विराट कोहली
विराट कोहली अपनी कप्तानी में अब तक 52 मैच खेल चुके हैं 85 पारियों में बल्लेबाजी कर चुके हैं. इसमें उन्होंने 62.89 की औसत से 4968 रन बनाए हैं. अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 19 शतक और 12 अर्धशतक जड़े हैं.

यह भी पढ़ें- PINK BALL TEST : बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

इतना ही नहीं 32 रन बनाते ही वे बतौर कप्तान 5000 रन बनाने वाले विश्व के छठे कप्तान बन जाएंगे. ये कीर्तिमान आज कर विश्व के पांच कप्तानों ने हासिल किया है जिसमें ग्रीम स्मिथ, एलन बॉर्डर, रिकी पॉन्टिंग, क्लाइव लॉयड और स्टीफन फ्लेमिंग शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details