दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गंभीर ने फिटनेस को बताया विराट की सबसे बड़ी ताकत

गौतम गंभीर ने कहा कि, 'मुझे लगता है कि टी 20 क्रिकेट में लोग भूल जाते हैं. लोग डॉट बॉल को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं. अगर आप कम डॉट बॉल खेलते हैं तो आप हमेशा कम दबाव में रहते हैं. आप स्ट्राइक रोटेट कर सकते हैं और हर बॉल पर रन ले सकते हैं.'

Virat Kohli
Virat Kohli

By

Published : Jun 16, 2020, 6:35 PM IST

मुंबई: पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा है कि मौजूदा कप्तान हमेशा से एक स्मार्ट क्रिकेटर थे और इससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल करने में मदद मिली है.

गंभीर ने एक टीवी कार्यक्रम में कहा, "वह हमेशा से एक स्मार्ट क्रिकेटर थे, लेकिन फिर उन्होंने अपने पूरे टी 20 करियर को सफलता में बदल दिया और यह केवल फिटनेस के कारण हुआ. उनके पास क्रिस गेल जैसी ताकत नहीं है, अब्राहम डिविलियर्स जैसी क्षमता नहीं है. उनके पास जैक कैलिस और ब्रायन लारा जैसी योग्यता नहीं है."

गौतम गंभीर

उन्होंने कहा, " अब उनके पास उनकी सबसे बड़ी ताकत उनकी फिटनेस है और उन्होंने अपने खेल को भी अच्छे से बदला है. इसलिए, वह इतने सफल बने हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह विकेटों के बीच बहुत अच्छे रन बनाते हैं, जोकि अधिकतर लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं."

गंभीर ने कोहली की बल्लेबाजी शैली को लेकर कहा, " मुझे लगता है कि टी 20 क्रिकेट में लोग भूल जाते हैं. लोग डॉट बॉल को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं. अगर आप कम डॉट बॉल खेलते हैं तो आप हमेशा कम दबाव में रहते हैं. आप स्ट्राइक रोटेट कर सकते हैं और हर बॉल पर रन ले सकते हैं."

विराट कोहली

उन्होंने कहा, क्रिकेट में सबसे आसान काम एक छक्का या एक चौका मारना है क्योंकि आप जोखिम वाले शॉट खेल रहे हैं.अगर ऐसा हो जाता है तो हर कोई इससे पसंद करता है. अगर यह नहीं होता है तो संभवत आप पवेलियन में लौट जाते हैं."

विराट कोहली ने भारत के लिए 2008 में डेब्यू किया था. तब से अब तक वे 248 वनडे मैचों में 59.34 की शानदार औसत के साथ 11867 रन बना चुके है. इस दौरान उनके बल्ले से 58 अर्धशतक और 43 शतक निकले है. और उनका उच्चतम स्कोर 183 रन का रहा है. इसके अलावा उन्होंने 86 टेस्ट और 81 टी-20 भी खेले है. जिसमे क्रमश उन्होंने 7240 और 2794 रन बनाए है

ABOUT THE AUTHOR

...view details