दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोहली ने TWEET करके लोगों से की अपील, कहा- चलो दुनिया को दिखाते हैं, हम एक हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह राष्ट्र को संबोधित करते हुए देशवासियों से अपील की वो रविवार रात नौ बजे अपने घर की सभी लाइटें बंद कर दें और नौ मिनट के लिए हाथों में दीये, मोमबत्ती या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर अपने घरों के दरवाजों या बालकनी में खड़े होकर कोरोना के खिलाफ भारत की जंग में एकजुटता दिखाएं. विराट कोहली ने ट्वीट करके लोगों से अपील करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस अभियान का सपोर्ट किया है,

Virat kohli
Virat kohli

By

Published : Apr 5, 2020, 3:26 PM IST

नई दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को भारत के लोगों से आग्रह किया कि वे कोरोनारस महामारी के खिलाफ लड़ाई में "स्वास्थ्य योद्धाओं" के लिए एकजुटता व्यक्त करने के लिए अपनी 'भारत की भावना' दिखाएं, जब वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए कॉल पर रात 9 बजे मोमबत्ती और लैंप जलाते हैं.

विराट का ट्वीट

कोहली ने ट्वीट करके लिखा, ''स्टेडियम की शक्ति उसके प्रशंसकों में है. भारत की आत्मा अपने लोगों में है. आज रात 9 मिनट के लिए 9min चलो दुनिया को दिखाते हैं, हम एक हैं. चलो हमारे स्वास्थ्य योद्धाओं को दिखाते हैं, हम उनके पीछे खड़े हैं. टीम इंडिया.

मोदी ने लोगों को उनकी छत और बालकनियों पर रहने के लिए याद दिलाया था और उन सभी के लिए आभार व्यक्त करने के लिए जो कोविड ​​-19 से लड़ने के लिए 24 घंटे काम कर रहे थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ देने की देशवासियों से अपील की है.

कोच रवि शास्त्री का ट्वीट

शास्त्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, " एकजुटता दिखाने के लिए 130 करोड़ लोगों से मेरी अपील है कि एक दीया, एक मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट पांच अप्रैल रात नौ बजे नौ मिनट के लिए जलाकर एकजुटता दिखाएं. कोविड-19 से लड़ने के लिए आइए एक नई ऊर्जा का निर्माण करें."

हरभजन ने की अपील

हरभजन ने ट्वीट करते हुए कहा, " हर इंसान को अपने हिस्से की जिम्मेदारी घर पर रहकर निभानी है. हमें अपने टीम लीडर नरेंद्र मोदी पर गर्व है. हमें अभी घर पर ही रहना है और सुरक्षित रहना है. पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च, मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं, लेकिन घर से ही जलाएं. गलियों में न निकलें प्लीज."

ABOUT THE AUTHOR

...view details