हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2020 का एलिमिनेटर मैच खेलना है. इस सीजन उनकी टीम का मजबूत दिखाई पड़ती है, हालांकि वे लगातार 4 मैच हार कर आ रहे हैं. कोहली ने गुरुवार को अपना 32वां जन्मदिन मनाया था, उनसे साथ उनकी एक्ट्रेस वाइफ अनुष्का शर्मा भी शामिल हुई थीं. आपको बता दें कि अनुष्का प्रेग्नेंट हैं और विराट के साथ ही यूएई में हैं.
यह भी पढ़ें- 'गर्लफ्रेंड' अथिया के बर्थडे पर राहुल ने शेयर की क्यूट फोटो, लिखा प्यारा कैप्शन
विराट के जन्मदिन के मौके पर अनुष्का ने दो खूबसूरत फोटो शेयर की थीं. हालांकि उन्होंने कैप्शन में कुछ नहीं लिखा था, सिर्फ एक रेड हर्ट इमोजी बनाया था. वे उन तस्वीरों में कोहली के साथ गले लग कर खड़ी थीं.