बेंगलुरू : आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली लीग के आगामी 14वें सीजन के लिए एक अप्रैल को टीम से जुड़ेंगे और फिर टीम दो दिन बाद से चेन्नई में अपनी ट्रेनिंग कैंप शुरू करेगी. आरसीबी को आईपीएल 2021 में अपना पहला मैच नौ अप्रैल को चेन्नई में मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस के साथ खेलना है.
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि कोहली को एक सप्ताह के क्वॉरंटीन में भी रहना पड़ेगा और फिर इसके बाद ही बायो सिक्योर बबल में जाएंगे. रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म होने के बाद कोहली पुणे में बायो बबल से निकल गए थे. वह जनवरी के आखिर से ही बायो बबल में थे.
भारतीय कप्तान कोहली ने तीसरे वनडे के बाद मैचों के कार्यक्रमों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि अधिकारियों को इस पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि बायो बबल में खेलना कठिन होता है. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को तीसरे वनडे मुकाबले में मिली जीत के बाद कहा कि भविष्य में कार्यक्रमों के ऊपर ध्यान देना चाहिए.