मैनचेस्टर :विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया और केन विलियमसन की टीम न्यूजीलैंड के बीच 9 जुलाई को विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला होगा. इस मैच से पहले विराट कोहली ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने खुद की गेंदबाजी का मजाक उड़ाया और एमएस धोनी की तारीफें कीं.
उन्होंने मैच के बारे में कहा कि वे इस मैच को लेकर ज्यादा नहीं सोच रहे हैं क्योंकि इससे दिमाग में प्रेशर होगा. साथ ही उन्होंने अंडर-19 विश्व कप में केन विलियमसन का सामना करने के बारे में कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि सीनियर टीम में आकर भी वे विश्व कप में एक दूसरा को फेस करेंगे. वो एक अच्छी मेमोरी थी. उन दोनों ने ही नहीं सोचा था कि ऐसा भी कुछ हो सकता है.