पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद) : क्वींस पार्क ओवल मैदान पर रविवार को खेले गए वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच को भारत ने 59 रनों से जीत लिया था. इस मैच के मैन ऑफ द मैच विराट कोहली को बनाया गया था. उन्होंने शानदार 120 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद वे चहल टीवी पर आए थे जहां टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने उनसे बातचीत की.
फील्ड पर डांस करने के पीछे का कोहली ने खोला राज, देखें VIDEO - chahal tv
विराट कोहली ने चहल टीवी पर बताया है कि वे अपनी जिंदगी के बहुत अच्चे स्पेस में हैं और वो जहां भी जब भी गाना सुनते हैं वे नाचने लगते हैं.
DANCE
यह भी पढ़ें- 'विराट' रिकॉर्ड टूटा तो दादा ने किया ट्वीट, कोहली को बताया 'मास्टरक्लास'
उन्होंने आगे कहा,"ये जरूरी होता है कि इंजॉय करें, जब गाना बज रहा है तो डांस कर, कभी-कभी विरोधी टीम के साथ कभी-कभी मजाक करें."
Last Updated : Sep 26, 2019, 6:12 PM IST