दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ind Vs SL : केएल राहुल बनाम शिखर धवन? विराट ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

विराट कोहली ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और शिखर धवन की तुलना के बारे में कहा कि मुझे लगता है कि लोगों को खिलाड़ियों की तुलना करना बंद कर देना चाहिए. वो एक ही टीम के खिलाड़ी हैं. मैं इसके पक्ष में नहीं हूं कि एक ही टीम के खिलाड़ियों की एक दूसरे के साथ तुलना की जाए.

virat kohli
virat kohli

By

Published : Jan 11, 2020, 8:39 AM IST

पुणे :भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सलामी बल्लेबाज शिखर धवन से बेहद खुश हैं, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच अर्धशतक जड़ा था. वहीं, केएल राहुल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. इन दिनों पूर्व दिग्गज और फैंस राहुल और धवन की तुलना कर रहे हैं. इस बात पर अब कोहली ने भी अपनी राय दी है. कहा जा रहा है कि राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे.

राहुल और धवन के स्कोर
कोहली ने मैच के बाद कहा,"हमारे तीनों ओपनर्स बहुत अच्छे हैं, और हम खुशनसीब हैं कि ऐसे खिलाड़ी हमारी टीम में हैं. ऐसा होने से आपके पास विकल्प होते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि लोगों को खिलाड़ियों की तुलना करना बंद कर देना चाहिए. वो एक ही टीम के खिलाड़ी हैं. मैं इसके पक्ष में नहीं हूं कि एक ही टीम के खिलाड़ियों की एक दूसरे के साथ तुलना की जाए."

यह भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, भारत के लिए टी-20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

साल 2020 की अच्छी शुरुआत को लेकर कोहली बोले,"हमने अच्छी शुरुआत की, एक में लक्ष्य का पीछा किया और एक में गेम सेट किया. दो अच्छे प्रदर्शन दिए, मैं बहुत खुश हूं." कोहली मैन ऑफ द मैच शार्दुल ठाकुर और मनीष पांडे से बेहद खुश थे. कोहली ने उनके बारे में कहा,"मनीष और शार्दुल ने पारी को संभाला. हम उनके इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं. "

ABOUT THE AUTHOR

...view details