'नो बॉल' के बाद कोहली का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा, अंपायर के लिए निकाले तीखे बोल - ipl 12
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला गया था, जिसमें मुंबई ने बैंगलुरू को 6 रन से हराया था. इस मैच के बाद एक बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है. मैच का आखिरी ओवर मलिंगा ने डाला था जिसकी आखिरी गेंद नो बॉल फेंकी गई. जिसके बाद विराट कोहली अंपायर पर जमकर बरसे.
बैंगलुरू : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के कप्तान विराट कोहली का गुस्सा उस वक्त सातवें आसमान पर जा पहुंचा जब उन्हें मलिंगा द्वारा फेंकी गई नो बॉल के बारे में पता चला. उन्होंने अंपायर्स को घेरा और उनके खिलाफ कई बातें कहीं. उन्होंने कहा,"हम आईपीएल खेल रहे हैं. ये कोई क्लब क्रिकेट नहीं है, अंपायर्स को अपनी आंखें खुली रखनी चाहिए. वो एक बड़ी नो बॉल थी."
उन्होंने आगे कहा,"हम और अच्छा कर सकते थे जब हमें सात रन बनाने थे. आखिरी के कुछ ओवर्स हमारे लिए मुश्किल साबित हुए. बुमराह की गेंद पर मुझसे गलती हो गई थी."
वहीं, विजेता टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा,"सच कहूं तो, हमें बाद में पता चला कि वो गेंद नो बॉल थी. किसी भी खेल के लिए इस तरह की गलतियां सही नहीं रहती. उस ओवर से पहले जब बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे तो एक गेंद को वाइड करार दिया था जबकि वो वाइड नहीं थी."