लंदन: इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज निक कॉम्पटन ने कहा है कि 2012 के भारत दौरे पर विराट कोहली ने उन्हें इसलिए स्लैज किया था, क्योंकि उन्हें कॉम्पटन का अपनी पूर्व प्रेमिका से बात करना पसंद नहीं आया था. उस सीरीज से कॉम्पटन ने टेस्ट में पदार्पण किया था.
कॉम्पटन ने कहा कि सीरीज शुरू होने से पहले अहमदाबाद में एक समारोह में उन्होंने कोहली की पूर्व प्रेमिका से बात की थी और ये बात कोहली को रास नहीं आई थी.
कॉम्पटन ने एक पोडकास्ट में कहा, "उस सीरीज में मैंने विराट कोहली से कुछ बातें सुनी थीं. मुझे लगता है कि सीरीज की शुरुआत से पहले मैं और केविन पीटरसन,युवराज सिंह एक समारोह में थे और कोहली की पूर्व प्रेमिका भी वहां थीं."