दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट कोहली ने पत्नी के साथ शेयर की फोटो, लिखा खास कैप्शन -  विराट कोहली twitter photo

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "जीवन में क्या मायने रखता है इसका ज्ञान होना आशीर्वाद है."

Virat Kohli
Virat Kohli

By

Published : Apr 13, 2020, 7:37 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली लॉकडाउन के समय अपना अधिकतर समय अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं.

कोहली ने सोमवार को ट्विटर पर पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ एक फोटो पोस्ट किया है. फोटो में कोहली, अनुष्का और उनका पेट डॉग तीनों ही जमीन पर लेटे हुए हैं, अनुष्का इस फोटो में अपने पेट डॉग को किस कर रही हैं, जबकि कोहली बड़े गौर से उनकी तरफ देख रहे हैं.

भारतीय कप्तान ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "जीवन में क्या मायने रखता है इसका ज्ञान होना आशीर्वाद है."

31 साल के कोहली ने इससे पहले एक और फोटो शेयर किया था जिसमें वे और अनुष्का शर्मा अजीब-अजीब शक्ल बना रहे थे. दोनों बेहद फनी और क्यूट लग रहे थे.

इस फोटो पर कोहली ने लिखा, "हमारी मुस्कान नकली हो सकती है, लेकिन हम नहीं. घर में रहें. फिट रहें. सुरक्षित रहें.”

हाल ही में कोहली को एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह पत्नी अनुष्का शर्मा से बाल कटवाते नजर आ रहे थे.

कोरोनावायरस

बता दें कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत में 9300 से ज्यादा लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 8048 का इलाज चल रहा है और 324 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कई राज्यों ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. इस कड़ी में तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र शामिल हैं. इसके अलावा पंजाब में 30 अप्रैल तक के लिए कर्फ्यू की अवधि को बढ़ा दिया गया है.

वहीं, दुनियाभर में इस महामारी के 18 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. वहीं इस महामारी की चपेट में आने से 1,14,247 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details