दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'किंग' कोहली ने शेयर की सर रिचर्ड्स संग तस्वीर, कैप्शन में लिखी बड़ी बात! - विराट कोहली

विराट कोहली ने विवियन रिचर्ड्स के साथ एक तस्वीर शेयर की है. उसमें उन्होंने रिचर्ड्स को 'बिगेस्ट बॉस' बताया है.

virat

By

Published : Aug 6, 2019, 9:38 AM IST

लॉडरहिल : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को ट्विटर पर एक खास तस्वीर शेयर की है. उन्होंने पूर्व विंडीज दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ फोटो पोस्ट कर एक शानदार कैप्शन लिखा है.

आपको बता दें कि विवियन रिचर्ड्स ने दो बार अपने देश को विश्व कप दिलवाया है, वे इस खेल के दिग्गज हैं. कोहली ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा- बिगेस्ट बॉस के साथ.

गौरतलब है कि रिचर्ड्स ने कहा था कि कोहली की आक्रमकता ठीक उसी तरह है कि जिस तरह वे अपने समय में हुआ करते थे. उन्होंने कहा,"कोहली आक्रमक हैं. मैं उनका बड़ा फैन हूं. मैं अच्छे बल्लेबाजों और आक्रमकता को पसंद करता हूं. और मुझे अच्छा लगता है जब कोई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस तरह से खेलता है. मुझे लगता है कि विराट कोहली इस बार ऑस्ट्रेलिया को मात देंगे. विराट खास हैं और मुझे उनका खेल पसंद है. मैं भी उनकी तरह खेलता था. क्या आप सोच सकते हैं विव और विराट एक ही टीम से खेलें?"रिचर्ड्स ने 121 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उन्होंने 8540 रन बनाए. 187 वनडे में उन्होंने 6721 रनों की पारियां खेली हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details