नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 2016 में हुए टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच की यादें ताजा की जिसमें महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें फिटनेस टेस्ट की तरह दौड़ाया. कोहली ने मोहाली के पीसीए स्टेडियम में हुए मैच की फोटो ट्वीट की जिसमें को घुटने पर गिरकर जीत का जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है.
उन्होंने फोटो के साथ लिखा, "एक ऐसा मैच जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता. एक विशेष रात. इस शख्स ने मुझे फिटनेस टेस्ट की तरह दौड़ाया."
विराट कोहली के इस ट्वीट के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि एमएस धोनी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संन्यास की घोषणा करने वाले हैं. सोशल मीडिया पर ये अफवाह आग की तरह फैल रही है कि माही शाम सात बजे प्रेसवार्ता कर रिटायरमेंट ले लेंगे.
धोनी आज शाम कर सकते हैं संन्यास की घोषणा, विराट ने शेयर की ये खास तस्वीर
विराट कोहली ने 2016 टी-20 वर्ल्ड कप की एक तस्वीर शेयर की है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी संन्यास लेने वाले हैं. सोशल मीडिया पर ये अफवाह तेजी से फैल रही है कि माही शाम सात बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और संन्यास की घोषणा कर देंगे.
DHONI
यह भी पढ़ें- U-23 वॉलीबॉल चैम्पियनशिप: खिताबी भिड़ंत में चीनी ताइपे से 3-1 से हारा भारत
भारतीय टीम ने 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हए 7.4 ओवर में 49 रनों पर तीन विकेट खो दिए थे. युवराज सिंह दूसरे छोर पर जूझ रहे थे और 14वें ओवर में 94 के स्कोर पर वह भी पवेलियन लौट गए. इसके बाद, कोहली ने धोनी के साथ मिलकर 67रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को जीत दिला दी .
Last Updated : Sep 30, 2019, 8:43 AM IST