विशाखापत्तनम: भारत और दक्षिण अफ्रिका के बीच बुधवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है. तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में ऋषभ पंत की जगह ऋद्धिमान साहा को मौका दिया गया है. इस टेस्ट मैच में रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल मिलकर पारी का आगाज करेंगे.
पहले मैच से पहले विराट कोहली ने रोहित शर्मा के बारे में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ' हमने मयंक अग्रवाल, केएल राहुल को ओपनिंग के मौके दिए हैं. जिसने भी अच्छा खेल दिखाया है, उसे जरूर मौका दिया गया है.' उन्होंने आगे कहा, 'रोहित काफी समय से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और उनसे पारी का आगाज कराने का ये सही मौका है. अगर उन्होंने जो वनडे क्रिकेट में किया है वही टेस्ट क्रिकेट में कर सके तो ये उनके लिए बड़ी बात है और इंडियन क्रिकेट के लिए बहुत अच्छी बात होगी.'