दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट कोहली ने RCB फैंस को दिया दिलासा, कहा- हम बहुत मजबूत टीम बनाने जा रहे हैं - विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने फैंस को कहा है कि फ्रेंचाइजी इस बार बहुत मजबूत टीम बनाने जा रही है.

virat kohli
virat kohli

By

Published : Dec 17, 2019, 10:47 PM IST

बेंगलुरू :रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन के लिए गुरुवार को होने वाली नीलामी पर कहा है कि बेंगलोर की टीम सभी जरूरी जगहों को भरेगी. फ्रेंचाइजी द्वारा ट्वीट कि गए वीडियो में कोहली ने टीम के प्रशंसकों से कहा कि है टीम प्रबंधन आगामी सीजन के लिए मजबूत टीम बनाएगा.

विराट कोहली


उन्होंने कहा,"जैसा की आप जानते हैं कि आगामी सीजन को लेकर नीलामी होने वाली है और मैं आप सभी से चाहता हूं कि आप लोग टीम के पीछे खड़े रहें. टीम प्रबंधन, माइक हेसन, साइमन कैटिज काफी अच्छा काम कर रहे हैं."

बेंगलोर के लिए आईपीएल के बीते कुछ सीजन अच्छे नहीं रहे हैं. बीते तीन साल से बेंगलोर अंकतालिका में अच्छा स्थान नहीं बना पाई है.

यह भी पढ़ें- INDvsWI: 'टेस्ट और T20 से ज्यादा मुश्किल है वनडे और टी-20 मुकाबले'

कोहली ने कहा, "टीम को किस तरह बनाना है इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं हुईं. हमारी जो कोर टीम है हम उसे बनाए रखेंगे और मैं आप सभी को यह आश्वस्त करना चाहता हूं कि जो भी जरूरी जगह हैं हम उन्हें भरेंगे और एक मजबूत टीम बनाएंगे ताकि हमारा 2020 का सीजन अच्छा जाए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details