बेंगलुरू :रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन के लिए गुरुवार को होने वाली नीलामी पर कहा है कि बेंगलोर की टीम सभी जरूरी जगहों को भरेगी. फ्रेंचाइजी द्वारा ट्वीट कि गए वीडियो में कोहली ने टीम के प्रशंसकों से कहा कि है टीम प्रबंधन आगामी सीजन के लिए मजबूत टीम बनाएगा.
उन्होंने कहा,"जैसा की आप जानते हैं कि आगामी सीजन को लेकर नीलामी होने वाली है और मैं आप सभी से चाहता हूं कि आप लोग टीम के पीछे खड़े रहें. टीम प्रबंधन, माइक हेसन, साइमन कैटिज काफी अच्छा काम कर रहे हैं."
बेंगलोर के लिए आईपीएल के बीते कुछ सीजन अच्छे नहीं रहे हैं. बीते तीन साल से बेंगलोर अंकतालिका में अच्छा स्थान नहीं बना पाई है.