दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फारुख-अनुष्का विवाद पर तोड़ी विराट ने चुप्पी, पत्नी का पक्ष लेते हुए कही ऐसी बातें - फारुख इंजिनियर

विराट कोहली ने फारुख इंजीनियर के अनुष्का शर्मा के बारे में दिए गए बयान को लेकर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा है कि अनुष्का का नाम इसमें घसीटना सही नहीं था.

VIRAT KOHLI
VIRAT KOHLI

By

Published : Dec 1, 2019, 8:06 AM IST

Updated : Dec 1, 2019, 10:52 AM IST

मुंबई : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पूर्व खिलाड़ी फारुख इंजीनियर के दावे पर चुप्पी तोड़ते हुए शनिवार को कहा कि उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा आसान निशाना बनती हैं. इंजिनियर ने हाल में पांच सदस्यीय चयन पैनल का उपहास करते हुए कहा था कि उन्होंने इनमें से एक को अनुष्का को इंग्लैंड में विश्व कप के दौरान चाय परोसते हुए देखा था.

कोहली इन आरोपों से काफी हैरान थे और उन्होंने कहा कि अनुष्का का नाम इसमें घसीटना सही नहीं था. कोहली ने कहा,"वह श्रीलंका के खिलाफ एक विश्व कप मैच के लिए आई थी और फैमिली बॉक्स और चयनकर्ता बॉक्स अलग था और उस समय बॉक्स में कोई चयनकर्ता नहीं था. वह दो दोस्तों के साथ आईं."

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
उन्होंने कहा,"जैसा कि मैंने कहा कि वह मशहूर हैं और जब लोग उनका नाम लेते हैं तो सभी का ध्यान इस पर जाता है." उन्होंने कहा,"जब आप चयनकर्ताओं के बारे में कुछ जिक्र करना चाहते तो ऐसा करो, लेकिन अनुष्का का नाम इसमें क्यों घसीटो."उल्लेखनीय है कि फारुख इंजिनियर ने कहा था,"उन्होंने चयनकर्ताओं को इंग्लैंड में आयोजित हुए वर्ल्ड कप 2019 के दौरान अनुष्का शर्मा को चाय का कप परोसते देखा था. यहां तक कि मैंतो उनमें से एक सिलेक्टर को पहचान भी नहीं पाया था और मैंने उससे पूछा था आप कौन हो, क्योंकि उसने भारतीय टीम का ब्लेजर पहना हुआ था. तब उसने मुझे बताया था कि वह भारतीय टीम के सिलेक्टर्स में से एक है."

यह भी पढ़ें- डेविस कप: भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया, अब क्रोएशिया से होगा मुकाबला

इंजिनियर ने हालांकि बाद में माफी मांग ली थी. उन्होंने कहा,"मैंने टीम इंडिया के सिलेक्टर्स पर व्यंग्य करते हुए यह टिप्पणी की थी और अब इसे राई का पहाड़ बनाया जा रहा है." उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री की तारीफ करते हुए कहा था,"बेचारी अनुष्का का नाम इस विवाद में बेवजह घसीटा जा रहा है. वह प्यारी लड़की और एक अच्छी इंसान हैं. विराट बहुत शानदार कप्तान हैं और कोच रवि शास्त्री भी बहुत अच्छे प्रबंधक हैं. इस पूरे मामले को बेवजह तूल दी जा रही है. यहां बात सिलेक्टर की होनी चाहिए जिसने भारतीय टीम का ब्लेजर पहना हुआ था."

Last Updated : Dec 1, 2019, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details