Video: 'नई जर्सी एक दिन के लिए ठीक है, नीला पहनने पर गर्व होता है' - virat kohli
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वे नई 'अवे जर्सी' से खुश हैं लेकिन साथ ही कहा है कि उनकी टीम की जर्सी का अहम रंग हमेशा नीला ही रहेगा. भारत को रविवार को यहां लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप मैच खेलना है.
virat
बर्मिघम : इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली ने कहा,"एक मैच के लिए, ये ठीक है. मुझे नहीं लगता कि हम हमेशा के लिए इस तरफ बढ़ रहे हैं क्योंकि नीला हमेशा से हमारा रंग रहा है. हमें उसे पहनने में गर्व होता है. एक बदलाव के लिए और मौके को देखते हुए ये अच्छी किट है." उन्होंने कहा,"मुझे ये पंसद आई. मैं इसे आठ अंक दूंगा. मैं किसी कारण ये नहीं कह रहा हूं बल्कि मुझे सच में ये जर्सी अच्छी लगी है. रंगों का संयोजन अच्छा है."
Last Updated : Jun 29, 2019, 11:49 PM IST