मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने महज 30 साल की उम्र में दुनिया जीत ली है. इतनी उम्र में वो जितना कर सकते थे, उन्होंने सब कर लिया. रन मशीन कोहली बल्ले के साथ बेहद खतरनाक हैं. पिछले तीन-चार सालों में उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से काफी कुछ हासिल कर लिया है. लेकिन बचपन में वे अपनी क्लास में पढ़ाई में कमजोर बच्चों में से एक थे. गणित में फेल होने की बात पर अभी भी कोहली घबरा जाते हैं.
उन्होंने बताया था कि मैथ्स में उनके 100 में से तीन नंबर आए थे. उन्होंने खुद का मजाक बनाते हुए कहा,"मैथ्स के एक्जाम में 100 में से 100 आना मुमकिन था, लेकिन मेरे कितने आए थे, तीन नंबर. मुझे समझ नहीं आता था कि किसी को मैथ्स क्यों पढ़नी चाहिए."
गणित में विराट कोहली को मिले थे 3/100, क्रिकेट से ज्यादा परीक्षा पास करने में की मेहनत! - भारतीय क्रिकेट टीम
विराट कोहली ने बताया था कि मैथ्स में उनके 100 में से तीन नंबर आए थे. उन्होंने खुद का मजाक बनाते हुए कहा,"मैथ्स के एक्जाम में 100 में से 100 आना मुमकिन था, लेकिन मेरे कितने आए थे, तीन नंबर. मुझे समझ नहीं आता था कि किसी को मैथ्स क्यों पढ़नी चाहिए."
VIRAT KOHLI
यह भी पढ़ें- क्रेग ब्रेथवेट का बॉलिंग एक्शन पाया गया संदिग्ध
कोहली ने बताया,"इसके पीछे का लॉजिक समझ नहीं आता था, जिंदगी में कभी मैथ्स के फॉर्मुले इस्तेमाल नहीं किए. मैं सिर्फ 10वीं कक्षा तक पढ़नी है. मैंने कभी क्रिकेट में इतनी मेहनत नहीं की जितनी मैथ्स की परीक्षा पास करने के लिए की थी."
Last Updated : Sep 29, 2019, 9:55 PM IST