हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने खुलासा किया है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर उनसे टिकटॉक वीडियो बनवाने के लिए पीछे पड़े हैं. कोरोनावायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में वॉर्नर आए दिन टिकटॉक वीडियो बना कर शेयर करते हैं. स्टार अनुभवी स्पनिर रविचंद्रन अश्विन के साथ लाइव चैट के दौरान कोहली ने मजाक करते हुए कहा कि वॉर्नर टिकटॉक वीडियो बनाने के लिए मेरे पीछे पड़े हुए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने अब तक उनको कोई जवाब नहीं दिया है लेकिन मैं जवाब जरूर दूंगा.
कोहली ने आगे कहा कि वॉर्नर इन दिनों टिकटॉक वीडियो बनाने में व्यस्त हैं. इसके बाद दोनों ठहाके लगा कर हंसने लगे. अश्विन ने इसके जवाब में कहा, "ये बहुत मजाकिया है, अविश्वसनीय."
कोहली ने कहा, "वो मेरे पीछे पड़ा है. वो मुझे एक टिकटॉक वीडियो बनाने को कहता है. मैंने अभी तक उसको जवाब नहीं दिया है लेकिन मैं जरूर दूंगा."