नई दिल्ली :ऑस्ट्रेलियाई टीम से तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से पिछड़ जाने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली निराश दिखे. मैच खत्म होने के बाद उन्होंने हार के कारणों पर चर्चा की. कोहली ने कहा- उन्होंने हर विभाग में हमें पछाड़ दिया. हम गेंद के साथ काफी खराब थे. हम सही क्षेत्रों में गेंद नहीं कर पाए. उनके पास एक मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप है, वे परिस्थितियों और कोणों को अच्छी तरह से जानते हैं.
यह भी पढ़ें- मुक्केबाज दुर्योधन नेगी कोविड-19 पॉजिटिव
कोहली ने कहा- हमें पीछा करने में मुश्किल महसूस हुई. एक या दो विकेट गिरते ही रन रेट ऊपर चली जाती थी जिसके कारण हमें लगातार हिटिंग करनी पड़ती थी. उन्होंने क्षेत्र में बनी संभावनाओं को अच्छे से इस्तेमाल किया. यही अंतर पैदा कर गया.