मुंबई : लवबर्ड्स विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी बेमिसाल है. सभी जानते हैं कि उनकी पहली मुलाकात एक ऐड शूट के दौरान हुई थी. ये एक शैंपू का ऐड था. अमेरिकी मीडिया से बात करते हुए विराट ने पुरानी बातें याद करते हुए कहा कि वो अनुष्का को देख कर काफी नर्वस थे.
कप्तान ने बताया कि उनकी पहली मुलाकात शैंपू के ऐड शूट के दौरान हुई थी. उस वक्त अनुष्का शर्मा इंडस्ट्री में अपनी जगह बना चुकी थीं वहीं विराट क्रिकेट में संघर्ष कर रहे थे. विराट ने कहा कि अनुष्का को देख कर वो घबरा गए थे और इसलिए उन्होंने अनुष्का के साथ एक मजाक कर दिया.
विराट ने बताया अनुष्का से पहली मुलाकात का किस्सा, इस वजह से हुए थे एक्ट्रेस के सामने नर्वस - विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ पहली मुलाकात का किस्सा सुनाया है. उन्होंने बताया कि अनुष्का के सामने वे काफी नर्वस हो गए थे इसलिए एक जोक बोला था.
![विराट ने बताया अनुष्का से पहली मुलाकात का किस्सा, इस वजह से हुए थे एक्ट्रेस के सामने नर्वस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4351494-417-4351494-1567704890599.jpg)
VIRUSHKA
यह भी पढ़ें- चीनी ताइपे ओपन में चाउ टिएन चेन से हारकर बाहर हुए सौरभ वर्मा
कोहली ने बताया कि अनुष्का की हाइट अच्छी है और उनकी सामान्य है इसलिए अनुष्का बिना हील्स के शूट कर रही थीं. ताकि वे विराट की हाइट को मैच कर सकें. लेकिन जब अनुष्का सामने आईं तो उनकी हाइट कम लग रही थी तब कोहली ने उनसे कह दिया कि उनको और लंबी हील पहननी चाहिए थी. हालांकि इस बात पर अनुष्का कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी.
Last Updated : Sep 29, 2019, 2:25 PM IST