अहमदाबाद:इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में रोहित के साथ ओपनिंग करने राहुल और धवन में से कौन उतरेगा. ये सवाल इस साल के आखिरी में होने वाले टी20 वर्ल्डकप को ध्यान में रखते हुए काफी अहम हो जाता है. हालांकि टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस राज पर से पर्दा उठा दिया है. विराट ने मैच से पहले हुई प्रेंस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ कर्नाटक के बल्लेबाज केएल राहुल पहले टी20 में ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा शिखर धवन रिजर्व ओपनर के तौर पर टीम के साथ जुड़े रहेंगे.
ये भी पढ़ें- सुनील छेत्री का कोविड-19 टेस्ट आया पॉजिटिव, TWEET करके लिखा- मैं खुश नहीं हूं
ये पूछे जाने पर कि पहले टी-20 में ओपनिंग कौन करेगा, इस पर कोहली ने कहा, "धवन और राहुल दोनों को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा तो नहीं बना पाएंगे. अगर रोहित खेलते हैं तो काफी सरल है. केएल और रोहित लगातार हमारे लिए टॉप आर्डर में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वो दोनों हमारे लिए पारी की शुरुआत करेंगे. ऐसी स्थिति में, जहां रोहित आराम करते हैं या केएल फिट नहीं होते हैं तो शिखर तीसरे ओपनर के तौर पर टीम में रहेंगे."