दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जानिए कौन से दो मैच हैं विराट कोहली के पसंदीदा! - Virat kohli

विराट कोहली ने बताया है कि उनके पसंदीदा मैच कौन से हैं. उन्होंने अपने सबसे खास दो मैचों के बारे में बताया है.

विराट कोहली
विराट कोहली

By

Published : May 9, 2020, 4:54 PM IST

मुंबई :भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 2011 विश्व कप फाइनल को काफी याद करते हैं और यह उनके पसंदीदा मैचों में से एक है. भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हरा 28 साल बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खिताब जीता था.

भारतीय क्रिकेट टीम
विराट की यादों में इस मैच के अलावा एक और मैच हमेशा रहता है और वो है टी-20 विश्व कप-2016 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया क्वार्टरफाइनल. मोहाली में खेले गए मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को हरा सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. कोहली ने इस मैच में नाबाद 82 रन बनाए थे और छह विकेटसे भारत को जीत दिलाई थी. कोहली ने कहा, "2011 विश्व कप के फाइनल के अलावा, माहौल और अहम मैच की जहां तक बात है, 2016 टी-20 विश्व कप का क्वार्टर फाइनल मेरे पसंदीदा मैचों में से है."
विराट कोहली
सेमीफाइनल में हालांकि भारत को वेस्टइंडीज से मात खानी पड़ी थी.इस समय कोविड-19 के कारण सभी तरह की खेल गतिविधियां रुकी हुई हैं. अगर स्थितिठीक होती है तो कोहली इस समय आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तानी कर रहे होते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details