पोर्ट ऑफ स्पेन : इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को विंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में केमार रोच की बाउंसर से अंगूठे पर चोट लग गई थी. जिसके बाद कयास लगाए गए थे कि वे टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे.
आपको बता दें कि 27वें ओवर में केमार रोच की बाउंसर से कोहली के दाएं अंगूठे पर चोट लगी थी. जब फीजियो ने उनके अंगूठे को छूआ तब साफ नजर आ रहा था कि कप्तान के अंगूठे में दर्द हो रहा है. लेकिन फिर भी उन्होंने खेलना जारी रखा और शतक जड़ कर भारत को छह विकेट से जीत दिलाई.
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कोहली ने कहा,"मुझे नहीं लगता कि ये फ्रैक्चर है, नहीं तो मैं बल्लेबाजी नहीं कर पाता. मेरा नाखुन टूट गया था बस." उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा,"भगवान की दुआ से ये नहीं टूटा है. जब गेंद लगी तब लगा था कि स्थिति बहुत खराब होगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. ये टूटा नहीं है और मैं पहला टेस्ट खेल सकता हूं."
केमार की बाउंसर से कोहली के अंगूठे पर लगी चोट, फ्रैक्चर होने की बात पर दिया बयान - kemar roach
केमार रोच की बाउंसर से विराट कोहली के दाएं अंगूठे पर चोट लग गई थी. कहा जा रहा था कि कोहली के अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ है. अब विराट कोहली ने इस बात का खुलासा किया है.
KOHLI
यह भी पढ़ें- एक दशक में 20,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने 'किंग' कोहली
आपको बता दें कि विराट कोहली ने 99 गेंदों पर 144 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने तीसरे वनडे में अपना 43वां शतक जड़ा. अब भारत को 22 अगस्त को नॉर्थ साउंड में पहला टेस्ट खेलना है.
Last Updated : Sep 27, 2019, 2:17 AM IST