दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कप्तान विराट कोहली ट्रेनिंग पर लौटे, शेयर किया रनिंग का वीडियो

कोरोनावायरस के कारण जारी लॉकडाउन के बीच भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी फिटनेस को लेकर काफी गंभीर हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो रनिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Indian skipper Virat Kohli
Indian skipper Virat Kohli

By

Published : May 16, 2020, 1:13 PM IST

हैदराबाद : कोरोनावायरस का असर खेल जगत पर भी पड़ा है और खेल से जुड़े तमाम टूर्नामेंट को फिलहाल स्थगित या रद कर दिया गया है. इस वायरस के कारण कई देशों में लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अपने आपको फिट रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो ट्रेनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.

विराट कोहली ने शेयर की वीडियो

कप्तान विराट कोहली ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ''काम में खुद को लगाना जीवन का एक तरीका है और इसके लिए किसी पेशे की आवश्यकता नहीं है. चुनना आपको है.''

कोरोनावायरस महामारी के कारण खेल से जुड़ी सभी गतिविधियां स्थगित या रद कर दी गई है. भारतीय टीम ने आखिरी बार फरवरी- मार्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को कोरोनावायरस के कारण रद कर दिया गया था. वहीं कोहली इस समय आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे होते लेकिन कोरोनावायरस के कारण इस टूर्नामेंट को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली

आपको बता दें कि भारत में शनिवार सुबह तक कोरोनावायरस महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 86 हजार के पास पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी. मंत्रालय ने अपने नवीनतम आंकड़ों जारी कर कहा, "अब तक कुल 85 हजार 940 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 2 हजार 752 लोगों की मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details