दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चार मैचों में 34 रन! देखें कैसा है कप्तान कोहली का कटक में रिकॉर्ड - VIRAT KOHLI STATS

विराट कोहली ने आजतक कटक के बाराबती स्टेडियम पर चार मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 34 रन बनाए हैं.

VIRAT KOHLI
VIRAT KOHLI

By

Published : Dec 21, 2019, 8:16 PM IST

Updated : Dec 21, 2019, 8:41 PM IST

कटक : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच का नेतृत्व कटक में करना है. ये मैच बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. आपको बता दें कि इस मैदान पर कप्तान कोहली का रिकॉर्ड खराब है. उन्होंने आज तक इस मैदान पर चार मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 34 रन ही बनाए हैं.

विराट कोहली
3, 22, 1 और फिर 8 रन उन्होंने इस मैदान पर बनाए हैं. विंडीज के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के पहले मैच में उन्होंने चार रन और दूसरे मैच में वे बिना खाता खोले ही आउट हुए थे. अब सीरीज के तीसरे मैच में, रिकॉर्ड्स की मानें तो फिर वे फेल होंगे.

यह भी पढ़ें- RCB के निदेशक माइक हेसन ने किया खुलासा, बताई डेल स्टेन को खरीदने की वजह

गौरतलब है कि विराट कोहली को रन-मशीन कहा जाता है. उन्होंने वनडे मैच में सबसे तेजी से 10,000 रन पूरे किए हैं. उन्होंने 205 मैचों में अपने वनडे के 10,000 रन पूरे किए. उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था.

Last Updated : Dec 21, 2019, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details