हैदराबाद :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में टेस्ट सीरीज जीतने के लिए एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफ करते हुए रविवार को कहा कि टीम की कड़ी मेहनत और टीम वर्क प्रेरणादायक है. मोदी ने अपने कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम में कहा, "इस महीने हमें क्रिकेट की पिच से खुशखबरी मिली. शुरूआती निराशा के बाद, भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया में सीरीज पर ऐतिहासिक कब्जा जमाया. हमारी टीम की कड़ी मेहनत और टीम वर्क प्रेरणादायक था."
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- धन्यवाद सर. आपके इन शब्दों से टीम इंडिया को मजबूती मिलेगी और वो प्रेशर वाले माहौल में और भी अच्छा प्रदर्शन देने में सफल होंगे. जय हिंद.