दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली ने की इस खिलाड़ी की तारीफ - विराट कोहली

भारत के कप्तान विराट कोहली ने ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर की तारीफ करते हुए कहा कि वे आने वाले कल में बड़ा फैक्टर साबित हो सकते हैं.

Match winner

By

Published : Aug 5, 2019, 12:14 PM IST

लॉडरहिल: भारत के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर की तारीफ करते हुए कहा है कि वे भविष्य में बड़ा रोल अदा करने का दमखम रखते हैं. सुंदर ने खेले गए दूसरे मैच में तीन ओवर डाले थे जिनमें एक मेडन था.
इस युवा गेंदबाज ने सिर्फ 12 रन दिए और एक विकेट भी निकाला. सुंदर के गेंदबाजी की सबसे अच्छी बात ये रही कि वे विंडीज के तूफानी बल्लेबाजों की बड़े शॉट्स की चाहत को दबाने में सफल रहे.

वॉशिंगटन सुंदर

मैच के बाद कोहली ने कहा, 'वॉशिंगटन ने जिस तरह से गेंदबाजी की, खासकर तब जब बल्लेबाज उन पर बड़े शॉट्स लगाने की कोशिश कर रहे थे, वो शानदार है. लंबे समय तक बाहर रहने के बाद भी उन्होंने जो स्वभाव और संयम दिखाया है उसकी तारीफ की जानी चाहिए. वे आने वाले कल में बड़ा फैक्टर साबित हो सकते हैं. अगर उनके बारे में कुल मिलाकर एक बात कहूं तो वे जो चाहते हैं उसे एकदम सही तरीके से लागू कर रहे हैं.

भारतीय टीम

भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतने के साथ ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. कोहली ने कहा, इस स्थिति में आना टीम के लिए अच्छा है क्योंकि इससे बाकी खिलाड़ियों को मौका देने के रास्ते खुल जाते हैं. आपको बता दें सीरीज का तीसरा मैच मंगलवार को प्रोविडेंस में खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details