पुणे : भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम अब अपना दूसरा टेस्ट खेलने के लिए पुणे पहुंच चुकी है. जिसके चलते कप्तान विराट कोहली ने मैच से पहले प्रेस कॉनफ्रेंस कर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रणनीति के बारे में बताया. साथ ही साथ रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के रोल के बारे में भी प्रेस से बातचीत की.
विराट कोहली ने शमी की तारीफ करते हुए कहा, "हर तेंज गेंदबाज को ऐसी सपाट पिच से मदद नहीं मिलती इसलिए शमी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. उनका वर्कलोड भी कम करने के लिए में प्रयास कर रहा हूं. अब शमी पहले से काफी जिम्मेदार हो गए हैं, अब उन्हें जिम्मेदारी का एहसास खुद से होने लग गया है. खासकर दूसरी इनिंग में जिस तरह से शमी ने गेंदबाजी की वो तारीफ के काबिल थी. शमी दूसरे गेंदबाजों से ज्यादा अच्छा कर रहे हैं."