दुबई :भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने शिक्षक दिवस के खास अवसर पर अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के साथ तस्वीर शेयर की है. साथ ही उन्होंने दिल छूने वाला कैप्शन भी लिखा है.
कोहली ने कोच के साथ फोटो शेयर कर लिखा- एक शिक्षक आपके सफर में कई अहम सीख देता है. मुझे मेरे कोच राजकुमार शर्मा से जो कुछ भी सीखने को मिला मैं उनके लिए हमेशा आभारी रहूंगा. उन सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं, जिन्होंने अपने शिष्यों का उनकी सफल यात्रा में मार्गदर्शन किया है.
विराट कोहली का विश्व कप में प्रदर्शन दिल्ली में पले बड़े विराट कोहली ने अपना पहला वनडे मैच साल 2008 में खेला था. ये मैच उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने 12 रन बनाए थे. साल 2008 में ही वे अंडर-19 विश्व कप के लिए टीम इंडिया की कप्तानी भी कर चुके थे. उन्होंने टीम को विश्व कप भी जिताया था.
कोहली अब तक अंडर-19 विश्व कप के अलावा भारत के लिए तीन वनडे विश्व कप खेल चुके हैं. इंग्लैंड में हुए 2019 विश्व कप में उन्होंने कप्तानी की थी लेकिन टीम इंडिया सेमीफाइनल में हार कर बाहर हो गई थी.
गौरतलब है कि फिलहाल कोहली यूएई के दुबई शहर में अपनी टीम आरसीबी के साथ हैं. 2008 से आरसीबी की कप्तानी कर रहे कोहली को अब तक आईपीएल की पहली ट्रॉफी जीतने का इंतजार है. कोविड-19 के कारण भारत के बजाए आईपीएल 2020 का पूरा सीजन यूएई में खेला जाएगा. इसका पहला मैच 19 सितंबर को होगा और फाइनल मैच 10 नवंबर को होगा. इस लीग की सबसे सफल टीम रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस है. उन्होंने चार बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है.