दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोहली ने हैरी केन से कहा, क्या आप एक काउंटर अटैकिंग बल्लेबाज के रूप में आ सकते हैं - kane williamson news

हैरी केन ने ट्वीट किया, "मुझे लगता है कि मुझ में एक अच्छी टी-20 पारी खेलने की काबिलियत है. क्या अगले आईपीएल सीजन के लिए RCB टीम में जगह है, कोहली?"

Virat kohli on Kane willimson on tweet
Virat kohli on Kane willimson on tweet

By

Published : Nov 28, 2020, 12:26 PM IST

नई दिल्ली:इंग्लैंड फुटबॉल टीम के कप्तान हैरी केन ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें वो इंडोर नेट्स में टेनिस गेंद से बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में केन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को टैग किया है.

कोहली ने भी इस पर मजाकिया लहजे में प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढ़े:विराट, RCB में मेरे लिए जगह है क्या... फुटबॉलर हैरी केन ने क्रिकेट खेलते हुए Video शेयर कर लिखा कैप्शन

केन ने ट्वीट किया, "मुझे लगता है कि मुझ में एक अच्छी टी-20 पारी खेलने की काबिलियत है. क्या अगले आईपीएल सीजन के लिए RCB टीम में जगह है, कोहली?"

कोहली ने इस पर शनिवार को प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "हाहा...अच्छी बल्लेबाजी दोस्त. हम तम्हें काउंटर अटैकिंग बल्लेबाज के तौर पर शामिल कर सकते हैं."

ये भी पढ़े:कोहली का बड़ा बयान, कहा- मुझे नहीं पता कि रोहित ऑस्ट्रेलिया क्यों नहीं आए

केन के वीडियो पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भी प्रतिक्रिया दी है और उस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के बारे में पूछा रहे हैं जिनकी बाउंसरों को केन खेल रहे हैं.

बेंगलोर फ्रेंचाइजी ने केन के ट्वीट का जवाब देते हुए मजाक करते हुए पूछा है, "जर्सी नंबर-10... आपके लिए हैरी कैन."

ABOUT THE AUTHOR

...view details