नई दिल्ली: भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ को अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा में से किसी एक खिलाड़ी की बल्लेबाजी देखना का विकल्प दिया जाएगा तो वह रोहित को चुनेंगे. कैफ ने हालांकि भारतीय कप्तान की तारीफ की और कहा कि कोहली तीनों प्रारूपों में अलग स्तर पर पहुंच चुके हैं.
कैफ ने कहा, "अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मैं रोहित की बल्लेबाजी देखना पसंद करूंगा. दोनों के सामने काफी लंबे करियर पड़े हैं और दोनों शानदार बल्लेबाज हैं. विराट कोहली अलग स्तर के खिलाड़ी हैं. टेस्ट में उनके रिकॉर्ड शानदार है. वह वनडे और टी-20 में भी शानदार खेल रहे हैं. लेकिन अगर मेरे पास विकल्प है तो रोहित शर्मा को सफेद गेंद से बल्लेबाजी करते देखना पसंद करूंगा."
उन्होंने कहा, "उनकी बल्लेबाजी में सुंदरता है. उनके पास क्रिज पर हमेशा समय रहता था. वह कभी भी जल्दी में नहीं रहते. वह बड़ी आसानी से बल्लेबाजी करते हैं. जब गेंद को टाइम करते हैं तो गेंद काफी तेजी से जाती है. कई बल्लेबाज हैं जो काफी बड़े शॉट्स लगाते हैं लेकिन रोहित को देखते हुए आपको एहसास नहीं होगा कि उन्होंने शॉट मारने की कोशिश की है.