दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेंगे कोहली? कप्तान ने दिया ऐसा जवाब - virat kohli latest news

विराट कोहली ने कहा है कि अभ्यास मैच में खेलना या नहीं खेलना का फैसला मेरे हाथ में नहीं है और मैं पूरे मैच में खेलना पसंद करूंगा.

विराट कोहली
विराट कोहली

By

Published : Dec 10, 2020, 6:10 AM IST

सिडनी : भारतीय कप्तान विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 11 दिसंबर से सिडनी में होने वाले दूसरे अभ्यास मैच में खेलने पर संशय बरकरार है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से एडिलड में बॉडर्र-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होगी. उससे पहले भारतीय टीम शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीन दिनों का अभ्यास मैच गुलाबी गेंद से खेलेगी. इस मैच में कप्तान विराट के खेलने पर संशय बना हुआ है.

विराट कोहली

विराट ने कहा कि इसमें खेलना या नहीं खेलना का फैसला मेरे हाथ में नहीं है और मैं पूरे मैच में खेलना पसंद करूंगा. मैं अपने फिजियो से परामर्श करने के बाद ही इस मैच में खेलने को लेकर निर्णय लूंगा. विराट पहला टेस्ट खेलने के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट जाएंगे.

विराट कोहली

यह भी पढ़ें- क्रिकेट रिफॉर्म पर अगली सुनवाई जनवरी में, पद पर बने रहेंगे गांगुली, शाह

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के अभ्यास के मद्देनजर पहला तीन दिवसीय मैच खेला है जो ड्रा रहा था. इस अभ्यास मैच में मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, लोकेश राहुल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी टी-20 टीम सीरीज का हिस्सा होने के कारण भाग नहीं ले सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details