11 साल पहले आज के ही दिन विराट कोहली ने वनडे में किया था डेब्यू - WestIndies tour of India
11 अगस्त, 2008 के दिन विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. साल 2009 में उन्होंने पहला शतक बनाया था.
हैदराबाद: आज ही के दिन साल 2008 में विराट कोहली ने वनडे मैच में डेब्यू किया था. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए इस मैच में कोहली ने महज 12 रन ही बनाए थे. इस मैच में वे ओपनर के तौर पर खेले थे.
विराट कोहली ने अपना पहला शतक 2009 में बनाया था. आज वे वनडे में सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. कोहली वनडे में 43 शतक अपने नाम कर चुके हैं.
अभी कोहली टेस्ट और एकदिवसीय में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है. उन्होंने टेस्ट में 25 और एकदिवसीय क्रिकेट में 43, साथ ही 91 अर्धशतक (टेस्ट में 20, वनडे में 54 और टी 20 में 21) के साथ कुल 68 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए हैं.