दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पहले टी20 मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को दिल्ली से होगी रवाना - टी-20 सीरीज

आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में वेस्टइंडीज को मात दे अपनी पहली जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम अगली सीरीज से पहले गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में एक साथ होगी और यहां से टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए धर्मशाला रवाना होगी.

Team India

By

Published : Sep 9, 2019, 7:01 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 12:50 AM IST

नई दिल्ली : टीम इंडिया को क्विंटन टी कॉक की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला के सुंदर स्टेडियम में पहला मैच खेलना है. इसके बाद टीम दूसरे टी-20 के लिए मोहली जाएगी जहां 18 सितंबर को मैच खेला जाएगा. अंतिम टी-20 बेंगलुरू में 22 सितंबर को खेला जाएगा.

बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि भारतीय टीम गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में एकत्रित होगी और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी-20 मैच के लिए धर्मशाला जाएगी.

बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर

अधिकारी ने कहा, "टीम का ब्रेक बुधवार को खत्म हो रहा है और टीम के खिलाड़ी गुरुवार को दिल्ली में एकत्रित हो रहे हैं. यहां से अगले दिन वो धर्मशाला जाएंगे. टीम के नए बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर भी टीम के साथ जुड़ेंगे. वो कोचिंग स्टाफ में नया चेहरा हैं. वो संजय बांगर का स्थान लेंगे." दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले ही भारत पहुंच चुकी है.

AFG VS BAN : बांग्लादेश को 224 रनों से हराकर अफगानिस्तान ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

टी-20 सीरीज के बाद दोनों टीमें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी. टेस्ट सीरीज का पहला मैच दो अक्टूबर से विशाखापत्तनम में, दूसरा 10 अक्टूबर से पुणे में और तीसरा 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा.

Last Updated : Sep 30, 2019, 12:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details