दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट कोहली हुए 7000 टेस्ट रनों के EXCLUSIVE क्लब में शामिल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले कोहली भारत के सातवें बल्लेबाज है.

Virat kohli

By

Published : Oct 11, 2019, 3:28 PM IST

Updated : Oct 11, 2019, 5:25 PM IST

पुणे: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपना दोहरा शतक पूरा किया. इसी के साथ कोहली ने 7000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए. कोहली के करियर का ये सातवां दोहरा शतक है. वो भारत के लिए सबसे अधिक दोहरे शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.

टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने के मामले में कोहली ने सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग जैसे महान भारतीय खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. तेंदुलकर और सहवाग के नाम टेस्ट में छह-छह दोहरे शतक हैं.

इसके अलावा कोहली सात हजार टेस्ट रन बनाने वाले भारत के सातवें बल्लेबाज बने. कोहली के अलावा सचिन तेंदुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13265), सुनील गावस्कर (10122), वीवीएस लक्ष्मण (8781), वीरेंद्र सहवाग (8503) और सौरव गांगुली (7212) ने सात हजार से अधिक रन बनाए हैं.

विराट कोहली

अपनी इसी पारी के दौरान कोहली ने भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक दिलीप वेंगसरकर (6868) को पीछे छोड़ा.

यही नहीं, कोहली ने अपना शतक पूरा करते ही एक और कीर्तिमान अपने नाम किया. वो 40 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पहले कप्तान बन गए हैं.

विराट ने अपने टेस्ट करियर का 26वां शतक पूरा करते ही कप्तान के तौर पर 19वां टेस्ट शतक पूरा किया. उनके नाम कप्तान के रूप में वनडे क्रिकेट में 21 शतक हैं.

टेस्ट में कप्तान के रूप में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड स्मिथ (25) के नाम है.

30 वर्षीय कोहली पारी के आधार पर सबसे तेज 26 टेस्ट शतक लगाने के मामले में चौथे नंबर पर भी पहुंच गए हैं. उन्होंने इस प्रक्रिया में सुनील गावस्कर को पछाड़ा. कोहली को 26 शतक लगाने में 138 पारियां लगी जबकि गावस्कर ने इस काम को करने के लिए 144 पारियां ली थीं.

Last Updated : Oct 11, 2019, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details