दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोहली जब चाहें मैच का रूख बदल सकते हैं: बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर

भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा, "मेरे हिसाब से विराट कोहली में सबसे अच्छी बात खेल को लेकर उनका समर्पण है. वह जब चाहें मैच का रूख बदल सकते हैं."

Vikram Rathour
Vikram Rathour

By

Published : Jun 28, 2020, 3:56 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा है कि विराट कोहली की ताकत है कि वह हर प्रारूप में उसकी जरूरत के मुताबिक खेल सकते हैं और उनमें सबसे अच्छी बात यह है कि वह खेल को लेकर काफी समर्पित हैं.

राठौर ने कहा, "मेरे हिसाब से विराट में सबसे अच्छी बात खेल को लेकर उनका समर्पण है. वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनना चाहते हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत करते हैं. वह काफी प्रयास करते हैं और मैंने जितने क्रिकेटर देखे हैं उनमें से वो सबसे ज्यादा मेहनती हैं. इसके अलावा मुझे लगता है कि उनकी स्थिति के साथ तालमेल बिठाने की क्षमता काफी अच्छी है."

विराट कोहली

राठौर ने कहा, "वह एक तरह के खिलाड़ी नहीं हैं. वह जब चाहें मैच का रूख बदल सकते हैं. वह हर प्रारूप को अलग तरह से खेलते हैं और यह उनके सबसे मजबूत पहलूओं में से एक है."

राठौर ने अपनी बात को सिद्ध करने के लिए आईपीएल-2016 का उदाहरण दिया जब कोहली ने लीग में 973 रन बनाए थे और अकेले की दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को फाइनल में ले गए थे.

उन्होंने कहा, "सबसे बेहतरीन उदाहरण जो मैंने देखा है वो आईपीएल-2016 में जहां उन्होंने चार शतक और 40 तकरीबन छक्के मारे थे. वह शानदार फॉर्म में चल रहे थे और इसके बाद हमें वेस्टइंडीज का दौरा करना था. दो महीने आईपीएल में खेलने के बाद वह वेस्टइंडीज गए और पहले ही मैच में दोहरा शतक जमाया वो भी बिना किसी छक्के के."

विराट कोहली

बता दें कि कोहली को इस समय के महान बल्लेबाजों में गिना जाता है. भारत की ओर से कोहली ने अब तक 86 टेस्ट 53.62 की औसत से 7240 रन बनाए हैं जिसमें 27 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने इसके अलावा 248 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 43 शतक और 58 अर्धशतक की मदद से 11867 रन बनाए हैं जबकि 82 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम पर 2794 रन दर्ज हैं. इस दौरान उन्होंने 25 अर्धशतक लगाए हैं.

कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में क्रिकेट प्रतियोगिताएं ठप्प पड़ी हैं और भारत को भी अपना अगला टेस्ट दिसंबर से पहले नहीं खेलना है जब टीम चार टेस्ट की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details